Thursday, November 29, 2012

बालों मे तेल लगाने का सही तरीका जिससे बाल होंगे घने, चमकीले और सुंदर


बालों को सुंदर, घना और चमकीला बनाने के लिए अक्सर लोग Conditioner इस्तेमाल करते हैं लेकिन शायद उन्हें ये नहीं पता कि ये सब Chemical हमारे बालों को सुंदर तो बना देते हैं पर केवल कुछ समय के लिए ही बाल सुंदर दिखते हैं इस  Chemical के इस्तेमाल से हम अपने बालों को एक तरहं से नुक्सान पहुंचा रहे हैं Chemical का ज्यादा इस्तेमाल करने से बाल कमजोर हो कर टूटने लगते हैं और जल्दी सफ़ेद होते हैं अगर आप अपने बालों को सुंदर, घना और चमकीला बनाना चाहते हैं तो बालों मे तेल जरुर लगायें और तेल लगाने का एक सही तरीका आना चाहिये मैं आपको वो सही तरीका बताती हूँ जिससे आपको Conditioner की जरुरत ही  नहीं पड़ेगी और आपके बाल बहुत ही  चमकदार बन जायेंगे वैसे तो नारियल का तेल सबसे अच्छा होता हो लेकिन आप बादाम, सरसों या आवले का तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं रात को सोने से पहले तेल को लगाना है एक कटोरी मे जितना तेल इस्तेमाल करना है डाल लें और उसे हल्का सा गरम कर लें  उस तेल को उँगलियों से नहीं लगाना बल्कि थोड़ी से रुई लेकर उस तेल में  डिप  करके थोडा थोडा बालों की जड़ों मे  लगाये  फिर पूरे  बालों में  इसी तरह तेल लगाने के बाद अच्छे से मसाज करें और सुबह अच्छे शैम्पू से सिर धो लें। बस फिर देखना जादू आपके बाल इतने सुंदर हो जायेंगे की आप Conditioner लगाना भूल ही जायेंगे 

Thursday, November 22, 2012

40 वर्ष की उम्र मे भी लगोगे 20 वर्ष के

मैंने जो कहा बिलकुल सच है अब आप सोच रहे होगे ये हो ही  नहीं सकता परन्तु  ये सच है अब मैं बताती हूँ कि ये कैसे Possible हो सकता है देखो हम खाने मैं सब कुछ खाते हैं जैसे की मीठा, खट्टा, नमकीन, तीखा पर क्या हम कभी कड़वा खाते हैं नहीं ना बस यही हमारी सबसे बड़ी कमजोरी है अगर आपको Glowing Skin चाहिये तो आपको कड़वा खाना होगा हमारे आयुर्वेद मे एक ओषधि सदियों से इस्तेमाल होती आ रही है पर अब लोग उसे भूलते जा रहे हैं उस ओषधि का नाम है त्रिफला चूरन (Triphala). ये सिर्फ चूरन नहीं बल्कि Anti Aging Tonic है अब मैं बताती हूँ कि  इसे कैसे और कितनी मात्रा मे  लेना है इसे सुबह खाली पेट या फिर रात को सोने से पहले 1 चम्मच गरम पानी के साथ लेना होता है इसे लेने के बाद  चाय या दूध नहीं लेना होता अगर त्रिफला को रोज नियम से लिया जाए तो 1 साल के अंदर आपके फेस पर इतना Glow होगा कि सब लोग आपकी तारीफ़ करेंगे  इसके इस्तेमाल से आप रहेंगे Forever Young यानि कि हमेशा युवा इसका असर आपको 15 दिन मे ही दिखने लगेगा इतना ही  नहीं त्रिफला के अंदर सभी बीमारियों से लड़ने की ताकत होती है तो अगर आपको कोई बीमारी भी है तो वो भी ठीक हो जाएगी मगर इसे लेना Regular होगा वैसे तो इसका इस्तेमाल करने मे कोई नुक्सान नहीं है पर फिर भी आप एक बार किसी अच्छे  वैध से परामर्श जरुर ले लें

Tuesday, November 20, 2012

सर्दियों मे खुश्क त्वचा के लिए सबसे बेस्ट क्रीम


सर्दियों मे खुश्क त्वचा होना आम बात है ऐसे मैं बाज़ार मैं तरहं तरहं की क्रीम मार्किट मे उपलब्ध होती है। मगर सभी क्रीम फायदेमंद  नहीं होती मैं आपको एक ऐसी क्रीम बताउगी जो बहुत ही ज्यादा फायदेमंद  है  सर्दिओं के मौसम मे PONDS MOISTURIZING COLD CREAM  ही सबसे असरदार क्रीम है ये क्रीम मेरी दादी माँ भी इस्तेमाल किया करती थी और उनकी स्किन पर बिलकुल भी झुरियां नहीं थी और इसका असर पहले दिन से ही शुरू  हो जाता है अब मैं इसे कैसे इस्तेमाल करें ये बता देती हूँ सबसे पहले अपना फेस किसी अच्छे साबुन से धो लें उसके बाद  फेस को अच्छे  से सुखा लें और फिर थोड़ी सी  PONDS MOISTURIZING COLD CREAM ले कर फेस की अच्छे  से मसाज करे और रात भर लगा रहने दें सुबह जब आप अपना फेस देखोगे सारी  खुश्की गायब मिलेगी सच मे  PONDS बहुत अच्छी क्रीम है