Thursday, December 27, 2012

चेहरे पर गुलाबी निखार कपालभाती प्राणायाम से


कपालभाती प्राणायाम सच मे खूबसूरती को बढाने के लिए बहुत ही कारगर है इसमें श्वास को बहार की तरह फैंका जाता है।  प्राणायामों में यह सबसे कारगर प्राणायाम माना जाता है मस्तिष्क के अग्र भाग को कपाल कहते हैं और भाती का अर्थ रोशनी होता है ये प्राणायाम करने से Blood Circulation बढ़ता है जिससे चेहरे पर एक बहुत सुंदर निखार आता है  पद्मासन  में बैठकर सांसों को बाहर छोड़ने की क्रिया करें सांसों को बाहर छोड़ने या फेंकते समय पेट को अंदर की ओर धक्का देना है यह प्राणायाम आपके चेहरे पर कांति यानि गुलाबी चमक लाता है इससे चेहरे के कील-मुहासे, दाग, आँखों के काले घेरे, झाईया और  बालों के सभी प्रकार के रोग दूर हो जाते हैं शरीर की चरबी भी कम होती है ये प्राणायाम पहले किसी Yoga Expert की देखरेख में अच्छे से सीख कर ही करें

Saturday, December 8, 2012

TIP OF THE DAY

आज का Useful Tip


अगर आप खुबसूरत और निखरी त्वचा पाना चाह्ते हैं तो ज्यादा से ज्यादा पानी पियें एक पानी ही एक ऐसा Drink है जो आपके सारे Digestion System को ठीक करता है जिससे आपकी त्वचा में बहुत अच्छा GLOW आने लगता है इसलिए रोज कम से कम 8-10 गिलास पानी जरुर पीना चाहिये और सुबह सुबह खाली पेट 2-3 गिलास पानी पीना ज्यादा फायेदेमंद है  !!!!!!!SO GET GLOWING.!!!!!!!!!