Thursday, November 29, 2012

बालों मे तेल लगाने का सही तरीका जिससे बाल होंगे घने, चमकीले और सुंदर


बालों को सुंदर, घना और चमकीला बनाने के लिए अक्सर लोग Conditioner इस्तेमाल करते हैं लेकिन शायद उन्हें ये नहीं पता कि ये सब Chemical हमारे बालों को सुंदर तो बना देते हैं पर केवल कुछ समय के लिए ही बाल सुंदर दिखते हैं इस  Chemical के इस्तेमाल से हम अपने बालों को एक तरहं से नुक्सान पहुंचा रहे हैं Chemical का ज्यादा इस्तेमाल करने से बाल कमजोर हो कर टूटने लगते हैं और जल्दी सफ़ेद होते हैं अगर आप अपने बालों को सुंदर, घना और चमकीला बनाना चाहते हैं तो बालों मे तेल जरुर लगायें और तेल लगाने का एक सही तरीका आना चाहिये मैं आपको वो सही तरीका बताती हूँ जिससे आपको Conditioner की जरुरत ही  नहीं पड़ेगी और आपके बाल बहुत ही  चमकदार बन जायेंगे वैसे तो नारियल का तेल सबसे अच्छा होता हो लेकिन आप बादाम, सरसों या आवले का तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं रात को सोने से पहले तेल को लगाना है एक कटोरी मे जितना तेल इस्तेमाल करना है डाल लें और उसे हल्का सा गरम कर लें  उस तेल को उँगलियों से नहीं लगाना बल्कि थोड़ी से रुई लेकर उस तेल में  डिप  करके थोडा थोडा बालों की जड़ों मे  लगाये  फिर पूरे  बालों में  इसी तरह तेल लगाने के बाद अच्छे से मसाज करें और सुबह अच्छे शैम्पू से सिर धो लें। बस फिर देखना जादू आपके बाल इतने सुंदर हो जायेंगे की आप Conditioner लगाना भूल ही जायेंगे 

No comments:

Post a Comment